शंकरपुर के किसानों ने अपनी जमीन बचाने के लिए किया आन्दोलन को तेज

उन्नाव संवाददाता रिपुदमन शुक्ला         

उन्नाव ।। ट्रांस गंगा सिटी के आन्दोलित किसानों ने आजाद मार्ग चौराहे (मरहला चौराहे) पे जा कर चुनाव बहिस्कार के बैनर , स्टिकर लगाये, वंही किसान नेता सनोज यादव ने कहा यदि न्याय ना मिला तो आगे नगर पालिका, सरकारी दफ्तरों में  जा कर चुनाव बहिष्कार के बैनर स्टिकर लगाएंगेऔऱ सभी किसान पोलिंग बूथ पर धरना प्रदर्शन करेंगे।हमारी जमीन जिससे अपने परिवार का पालन करते है।हम किसान भाई यो को वापस नही मिली तो अपनी पत्नी बच्चो के साथ जिला महोदय के आवास पर ही धरना देकर अपने जीवन को अपने साथियो के साथ समाप्त करने में भी नहीँ डरते हम लोगो को हमारी जमीन हम सभी किसान भाइयों के नाम करनी होगी  जिला अधिकारी ने भी शंकरपुर के दौरे में सभी किसानो से वादा किया था।लेकिन वादा भुला नहीं सकते हम अपने परिवार के साथ पोलिंग नही करेगें नाही करने वाले वोटरों को पोलिंग भी नहीं करने देंगे हम अपनी जमीन अपने नाम करवा  की प्रक्रिया को अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है।इस आन्दोलन को एक चिंगारी का रूप धारण हो गई है । शंकरपुर का किसान अपने आप पर पूरा भरोसा ही नहीं विस्वास भी किये हुए है।इस मौके पर किसान नेता सनोज यादव, माहेश्वरी यादव, रामू, किशोरी लाल,प्रेमा, सावित्री ,आदि किसान मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट