आँधी-पानी से गिरा घर का दीवाल,दीवाल से दबकर एक की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 01, 2019
- 354 views
जमुई से अभिषेक कुमार निराला
जमुई/चकाई ।। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दुम्मा गांव निवासी राजेंद्र दास दीवाल की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी.जानकारी के अनुसार दुम्मा निवासी राजेन्द्र दास 50 वर्ष अपने घर में थे.इसी बीच शुक्रवार की शाम अचानक आये आंधी-तूफान एवं बारिश से ईंट का दीवाल उनके शरीर पर गिर गया जिससे दीवाल से दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.बतादे की राजेन्द्र दास फूल बेचकर अपना परिवार का गुजारा करते थे.इनका घर कच्चे-पक्के ईट से किसी तरह अपना छोटा सा घर बनाकर रह रहे थे.आचानक आंधी-पानी की चपेट में आने से असमय काल के गाल में समा गए.वही परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है.ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है.वही घटना की सूचना पाकर चकाई थाना के सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार एवं योगेंद्र यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर कागजी करवाई करने में जुटे हुए है.समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही रखा हुआ है वही इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताया की जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार वालो को जो भी मदद होगा दिया जाएगा ।


रिपोर्टर