बाइक सवार युवक को मारी गोली
- Hindi Samaachar
- Jun 12, 2019
- 197 views
जौनपुर।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार में सोमवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गोली मार दी गई। हालत नाजुक देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल युवक के एक अन्य साथी को हमलावरों ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी सौरभ सिंह (40) पुत्र स्व. ओम प्रकाश सिंह उर्फ बच्चा सिंह रात करीब 11 बजे स्कार्पियो वाहन से वैवाहिक समारोह में शामिल होने अपने दो अन्य साथियों के साथ जौनपुर आ रहे थे। घात लगाकर पीछा कर रहे स्कार्पियो वाहन सवार हमलावरों ने राम दयालगंज में ओवरटेक कर रोकने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। सौरभ को दो गोली लगी। एक गोली पेट को बेंधती हुई निकल गई। हमलावरों ने सहयोगियों में से एक राजन सिंह निवासी बदलापुर को पीटकर घायल कर दिया। इस दुस्साहसिक वारदात से बाजार में दहशत का माहौल बन गया। हमलावर फरार हो गए। सौरभ को लोगों ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिताजनक देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया। सीओ सिटी नृपेंद्र ने बताया आरंभिक छानबीन में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। छानबीन पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी। तहरीर का इंतजार है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पट्टी में तनाव, पुलिस तैनात।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार में सोमवार की देर रात पट्टी गांव निवासी सौरभ सिंह गोलियों से पर जानलेवा हमले की घटना को लेकर गांव में भारी तनाव व्याप्त हो गया है। किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर जमालापुर पट्टी गांव मे पांच थानों की फोर्स के साथ एक क्यूआरटी की टीम तैनात कर दी गई है। पुलिस गांव में लगातार गश्त कर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है।
रिपोर्टर