ट्रैक्टर चालकों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के नसीब सराय गांव में सोमवार को दबंगों ने दो ट्रैक्टर चालकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। चालकों का कुसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने ट्रैक्टर दबंगों की खाली जमीन पर उतार दिए थे। इमामपुर गांव निवासी सिपिन सिंह व खुटहन गांव के श्रवण कुमार गौतम अपने- अपने ट्रैक्टर लेकर उक्त गांव में मिट्टी ढोने गए थे। जेसीबी मशीन के तब तक न आने पर इंतजार में दोनों ने ट्रैक्टर खड़ंजे के बगल खाली पड़े खेत में उतार दिया और वहीं बैठ गए। आरोप है कि तभी वहां पहुंचे गांव के दिलीप यादव, चुन्नू व वेद प्रकाश यादव अपने खेत में ट्रैक्टर खड़े देख भड़क गए और दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। थाने में नामजद तहरीर दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट