ग्रामीणों ने रोकी तलाब की खुदाई, सुंदरीकरण के लिए सौपा पत्रक

प्रकाश शुक्ल की रिपोर्ट

जमालपुर मीरजापुर) थाना क्षेत्र के सहिजनी हरदी गांव के तालाब की जेसीबी से हो रही खुदाई को ग्रामीणों ने गुरुवार की रात रोक दिया।


      ग्रामीणों ने शुक्रवार को चुनार पहुंच कर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर तालाब पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाकर तालाब का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग किया।

       उपजिलाधिकारी को सौंपे पत्रक मे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रामकेश सोनकर के नाम से तालाब​आवंटित हैं।तालाब का सुंदरीकरण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जाने वाला है।तालाब के भीटें पर अवैध अतिक्रमण है एवं तालाब में गंदगी का अंबार है।तालाब के पूर्वी तरफ भींटा नहीं है एवं तालाब में नाले का गंदा पानी बहाया जा रहा है।पूर्वी तरफ भींटा न रहने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है।




    ग्रामीणों ने तालाब का मानक पूरा करते हुए पैमाईश नापी कराकर तालाब का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग किया।

     इस दौरान जोगेंद्र सिंह, हसामुद्दीन, अनवर अली, शफीक,हसन, इस्लाम, रियाज अली, प्रमोद ,मेराज, राजू अली आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट