पड़ोसी ने जला दिया आशियाना, पुलिस ने दिन भर बिठाये रखा पर नहीं लिखी एफआईआर ...
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 22, 2019
- 436 views
इनायत नगर, अयोध्या ।। थाना कोतवाली इनायतनगर की हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नियामतपुर में विगत शुक्रवार की सुबह अचानक ग्रामवासी राधेश्याम तिवारी के घर के सामने बना बैठक का छप्पर जलने लगा । देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नियामतपुर निवासी पीड़ित राधेश्याम तिवारी का आरोप है कि जब वे अपने जलते हुए छप्पर को बुझाने के लिए दौड़े तो बगल रहने वाले अखिलेश कुमार व अरुण कुमार पुत्रगण रामशंकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और कहा कि देखते जाओ यह तो कुछ भी नहीं है हम लोग तुम्हें चैन से जीने नहीं देंगे । उक्त अग्निकाण्ड में पीड़ित का बिस्तर, चारपाई, तख्त, थ्रेशर, चारा काटने वाली मशीन और विद्युत चालित मोटर सहित सब कुछ जलकर राख हो गया ।
पीड़ित ने इस बात की सूचना डायल १०० पर दी और घटना की तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज व इनायतनगर थाने पर भी दी । पीड़ित राधेश्याम का आरोप है कि इनायतनगर थाने पर कोतवाल सुरेश पाण्डेय ने पीड़ित को दिनभर थाने में बैठाए रखा और शाम को कहा कि चौकी इंचार्ज से बात हो गई है, जाकर मिल लो । जब राधेश्याम पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज पहुंचे तो चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने कहा कि तुम अपने घर जाओ हम मामले को देखते हैं । अब पीड़ित रोते बिलखते हर मिलने वाले से पुलिस के व्यवहार की चर्चा करता घूम रहा है । हालांकि इस बारे में हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव का कहना है कि मामला पट्टीदारी में पुरानी रंजिश से जुड़ा है, हम जांच कर रहे हैं ।
रिपोर्टर