चोरी की गाड़ी के साथ गिरफ्तार हुआ अभियुक्त

जौनपुर ।। लाइन बाजार थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी (सिटी) डा. अनिल पांडेय ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी सदानंद सिंह सहयोगियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी की बाइक सहित एक युवक कत्थई रंग की टी शर्ट पहनकर जोगियापुर पुल की तरफ से खरका तिराहा स्थित पानी टंकी की ओर जाने वाला है। तुरंत सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे बाइक सहित पकड़ लिया। आरोपित स्वप्निल कुमार मातापुर, टीबी हास्पिटल के पास का निवासी है। छानबीन में बाइक पर लिखा नंबर फर्जी निकला। आरोपित का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट