टिकट क्लर्क को मनबढ़ो ने पीटा फिर मांगी माफी
- Hindi Samaachar
- Jun 25, 2019
- 144 views
जौनपुर ।। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ वाया सुल्तानपुर रेलमार्ग पर स्थित श्रीकृष्ण नगर स्टेशन पर सोमवार को टिकट दे रहे बुकिग क्लर्क की मनबढ़ों ने जमकर पिटाई कर दी। इससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पिटाई से गुस्साए बुकिग क्लर्क ने कुछ देर तक टिकट देना बंद कर दिया। आरोपितों के माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।
बुकिग क्लर्क भगवान मीना रिजर्वेशन टिकट दे रहे थे। इसी दौरान महराजगंज के मजीठी निवासी दिव्यांग धनंजय सिंह अपने पुत्र के साथ टिकट लेने सीधे अंदर घुस गए। बुकिग क्लर्क भगवान मीना ने लाइन में लगने की बात कही। इतने में दिव्यांग के पुत्र ने क्लर्क पर हमला बोल दिया। स्टेशन अधीक्षक परमेश्वर कुमार ने यूपी-100 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई करने वाले को हिरासत में ले लिया। स्टेशन अधीक्षक के समझाने पर बुकिग क्लर्क ने बीस मिनट बाद पुन: टिकट देना शुरू कर दिया। बाद में हिरासत में लिए गये व्यक्ति ने अधीक्षक को लिखित माफीनामा देने पर मामला शांत हो गया।
रिपोर्टर