जमीनी विवाद के चलते हुआ मारपीट एक की मौत विपक्षी फरार

जौनपुर ।। खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डिहिया गांव में रास्ते में भरे बरसाती पानी के मामूली विवाद में सोमवार को अनुसूचित जाति के वृद्ध की सगे भाई व भतीजों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला। बचाने में पत्नी व बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना पुलिस ने दोनों भाइयों समेत आठ नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को हिरासत में ले लिया है। हत्यारोपितों के परिवार घर में ताला जड़कर फरार हो गए हैं।

गांव के तीन सगे भाइयों में सबसे बड़े राम लवट उर्फ लौटू गौतम का देहांत हो चुका है। दो अन्य भाई धंजू व राम आसरे हैं। तीनों के परिवार अलग-बगल कच्चे घरों में रहते हैं। घर के सामने आठ फुट चौड़े रास्ते पर मेड़ बांध देने से राम आसरे के घर के सामने बरसात का पानी इकट्ठा हो गया। जिससे आवागमन में परेशानी होने पर राम आसरे मेड़ काटकर पानी निकालने को कह रहे थे। धंजू के पुत्र ने इस पर आपत्ति की। इसी पर शुरू हुई कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। लाठी-डंडे से हमले में सिर में गहरी चोट आने से धंजू (65) बेहोश होकर गिर गए। बीच-बचाव कर रही पत्नी चनरा देवी व पुत्र अखिलेश भी पिटाई से घायल हो गए। ग्रामीणों को जुटते देख हमलावर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। डाक्टरों ने धंजू को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने के कारण चनरा देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक के पुत्र अखिलेश की तहरीर पर राम आसरे समेत आठ नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने कहा कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महज दो सौ मीटर दूरी पर तैनात थे सिपाही

 गायत्री नगर में जहां खूनी संघर्ष हुआ वहां से महज दो सौ मीटर की दूरी पर पिकेट पर दो सिपाही तैनात थे। यदि पुलिसकर्मियों ने तनिक भी सतर्कता दिखाई होती तो हो सकता है वृद्ध धंजू की जान बच जाती। कहासुनी के बाद लाठियां चटकनीं शुरु हुईं तो आस-पास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए लेकिन सिपाही अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए। अगर पुलिस जवान तुरंत पहुंच जाते तो हो सकता है कि वर्दी की हनक से हमलावर भाग जाते।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट