तेज रफ्तार बाइक ने ली साइकिल सवार की जान

जौनपुर ।। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी राम अजोर पटेल उर्फ मुन्ना (44) साइकिल से सुजानगंज मार्ग पर मधूपुर किसी काम से जा रहे थे। वह जैसे ही मीरपुर गांव के निकट पहुंचे पीछे से आ रही तेज गति बाइक ने टक्कर मार दिया। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी सुजानगंज लाया गया जहां हालत नाजुक देख प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।एक अन्य घटना में मछलीशहर कोतवाली के एंटी रोमियो महिला स्क्वॉड में तैनात महिला कांस्टेबल निशा मौर्य कोतवाली के सामने कार के धक्के से घायल हो गई। वहीं मड़यिाहूं क्षेत्र के सेउर गांव के पास सड़क पार करते समय गांव निवासी हीरामनी देवी बाइक के धक्के से घायल हो गईं। जाफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टांडी गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट