सुलतानपुर : युवक को दबंगों ने सरेआम पीटा, नगदी लेकर फरार

अश्विनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुलतानपुर

सुलतानपुर ।। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शाहगढ़ चौराहे के समीप एक युवक को दबंगों ने सरेआम पीट डाला। आरोप है कि उससे चार हजार की नकदी भी छीन ली गई। जबरन सहमति पत्र पर दस्तखत भी करवाए गए। पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

क्षेत्र के जमखुरी (मीठीपुर) गांव निवासी अमित तिवारी के मुताबिक वह रविवार की सुबह सवा 10 बजे शाहगढ़ चौराहे से घर जा रहे थे। बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंचे थे कि विशाल सिंह, विवेक सिंह निवासी गण जमखुरी व अंगद सिंह निवासी सखौली कला ने 20 अज्ञात लोगों के साथ उसे रोक लिया और मारपीट करने लगे। युवकों ने सोने की चैन, चार हजार की नकदी छीन ली। 100 डायल फोन करने पर उसका मोबाइल छीन कर फेंक दिया गया। जख्मी अमित तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट