मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित छात्रा को किया गया पुरस्कृत विद्यालय में हुआ समारोह का आयोजन

जौनपुर ।। बक्शा ब्लाक क्षेत्र में स्थित श्री नारायण सिन्हा इण्टर कालेज सरायहरखू भोलानगर में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित डिम्पल यादव को पुरस्कृत किया गया। समारोह में उसे 21 हजार व 51 सौ के अलग-अलग चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित मिश्र ने कहा कि डिम्पल यादव ने जनपद का नाम रोशन किया है। विद्यालय में बनने वाला कक्ष डिम्पल के नाम पर होगा। उन्होंने अध्यनरत अन्य छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते डिम्पल की तरह नाम रोशन करने को प्रेरित किया। अमित मिश्र ने विद्यालय में 25 हजार रुपये के खेलकूद सामान उपलब्ध कराते हुए बच्चों को खेल के प्रति भी रुझान रखने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि विकास का पहिया कभी नहीं रुकता। छात्रा डिम्पल का सम्मानित होना विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारियों को महसूस करते बच्चों पर ध्यान दें। अध्ययन और अनुशासन एक दूसरे के पूरक हैं। इस मौके पर राजेन्द्र कुमार मौर्य, सतीश कुमार उपाध्याय, कैंसर अब्बास, रामजीत यादव, विनय प्रकाश शुक्ल, जितेन्द्र यादव, शिवशंकर पाण्डेय, धनंजय, यादवेंद्र, राजेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, संजय, त्रिपुरारी, शंकर आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट