
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी चल रहे है अमान्य विद्यालय
- Hindi Samaachar
- Jul 06, 2018
- 257 views
खण्ड शिक्षा अधिकारी की भूमिका संदिग्ध -
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) | शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन जहां बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयो को बंद कराने हेतु तमाम निर्देश समय समय पर जारी कर रहा है तथा सम्बन्धित खण्ड शिक्ष अधिकारियो को ऐसे विद्यालयो को बंद कराने के साथ ही उनके संचालको के विरूद्ध बिभागीय कार्यवाही करने , एवं सम्बन्घित थानो मे मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया गया है | शासनादेश व जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के बावजूद मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड मे दर्जनो नर्सरी स्कूल ,शिशु मंदिर बगैर मान्यता के ही क्षेत्रीय खण्ड शिक्षा अधिकारी की छत्र छाया मे फल फूल रहे है | उदाहरण के तौर पर विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम बड़ागांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर आज भी बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा है | बताया जाता है कि अपने को खण्ड शिक्षा अधिकारी का खासमखास बताने वाले इस विद्यालय के संचालक द्वारा खुले आम नियमो कानूनो की धज्जिया उड़ायी जा रही है | जब कि खण्ड शिक्षा अधिकारी सूचना के बावजूद कोई कारगर कदम उठाये जाने की बजाय अपना गला बचाने हेतु फाइलो मे आदेश जारी कर अपने दायित्वो की खाना पूर्ति कर रहे है | इस बाबत जब खण्ड शिक्षाधिकारी मुंगरा सुरेन्द्र सिंह पटेल ने पहले तो अनभिज्ञता जतायी लेकिन जब उनका ध्यान गत शिक्षा सत्र मे उनके द्वारा की गयी कार्यवाही के बाबत आकृष्ट किया गया तो उन्हो ने बताया कि उक्त विघालय के संचालक को कई नोटिसे जारी की जा चुकी है तथा मुंगरा थाने मे संचालक के बिरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जा चुका है | फिलहाल मुंगरा क्षेत्र मे अमान्य दर्जनो बिद्यालय नियमो कानूनो को ताक पर रख बेखौफ फल फूल रहे है | जिनपर रोक लगाने मे जिले का बेसिक शिक्षा बिभाग पूरी तरह बिफल साबित हो रहा है | जिसके चलते खण्ड शिक्षाधिकारी की भूमिका पर भी संदेह की ऊंगली उठने लगी है |
रिपोर्टर