जौनपुर : गोमती नदी में बाढ़ के दबाव से टूटा इस गांव का बांध

जौनपुर। केराकत विकास खण्ड अंतर्गत भीतरी गांव में जल संचय के लिए बना बंधा नदी में बढ़े पानी के दबाव से टूट गया। जिससे आस पास के गांव में कई एकड़ फसल बाढ़ की चपेट में आ गई। और किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इससे चार दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।

क्षेत्र के भीतरी गांव मे गोमती नदी में बाढ़ के कारण जलस्तर बढ़ने से, पानी के दबाव के कारण नदी के मुहाना के पास जलसंचय के लिए बना एक बंधा और दूसरा डीह बाबा के पास बना बंधा टूट गया। बात दें कि बेहड़ा और भीतरी गांव से होकर गोमती नदी पहले जाती थी, बाद में नदी की दिशा बदल गई। उसी पुरानी जगह पर सैकड़ों एकड़ में लोग खेती करते हैं और जल संचय के लिए भीतरी गांव की ग्राम सभा से दो बड़े बड़े लाखो की लागत से बंधा बनाए थे। लेकिन बीते एक सप्ताह से गोमती नदी में बाढ़ के कारण पानी के दबाव से बंधा टूट गया और दर्जनों किसानों की सैकड़ो एकड़ उरद, बाजरा और अन्य फसल पानी से डूब गई। जिससे किसान परेशान हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल बारिश की कमी के कारण बंधा बना कर अच्छी मात्रा में जल का संचय किया गया था जिससे जलस्तर, पशुओं और खेती के लिए पानी मिल रहा था। लेकिन नदी में बाढ़ के दबाव के कारण बंधा टूट गया। जिससे बहुत नुकसान हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट