चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 20, 2019
- 366 views
जौनपुर । केराकत 20 सितम्बर। वलईपुर में गुरूवार की देर शाम विवाहिता के फांसी से मौत के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मानसी देवी पत्नी बसंत कुमार वर्मा 23 वर्ष गृह कलह से विवाहिता की फांसी लगाने की खबर जब मायको वालों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतका के मां ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि शादी के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। एक माह पूर्व गौना के समय भी विवाद हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतका के जेठ, जेठानी, पति व ससुर के खिलाफ मारपीट, हत्या, दहेज प्रताड़ना आदि का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
रिपोर्टर