रंगदारी टैक्स न देने पर ट्रक ब्यवसायी पर बदमाशों ने किया फायर
- Hindi Samaachar
- Sep 21, 2019
- 163 views
जौनपुर ।। केराकत तहसील क्षेत्र के विकास खंड मुफ्तीगंज गांव मुर्तजाबाद में,रंगदारी टैक्स न देने पर ट्रक ब्यवसायी पर बदमाशों ने किया फायर। माइक्रो टेक कालेज के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ट्रक ब्यवसायी को रोक कर रंगदारी टैक्स न देने पर उस समय पिस्टल से फायर कर दिया। जब ट्रक ब्यवसायी अपने ट्रक का किस्त जमा करने जौनपुर जा रहा था। बताते हैं कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बगथरी निवासी सुरेन्द्र यादव के पास सात ट्रकें हैं तथा आजाद नगर में, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान भी है। शुक्रवार को ग्यारह बजे सुरेन्द्र यादव अपने ट्रक की किस्त जमा करने जा रहा था कि मुर्तजाबाद स्थित माइक्रो टेक कालेज के पास पीछे से आकर बाईक सवार तीन बदमाश रोक लिया और मारपीट करते हुए पिस्टल से जान मारने की नीयत से फायर कर दिया। किन्तु संयोग अच्छा था कि सुरेन्द्र बाल बाल बच गया। आस पास के ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ा लिया। उसी दौरान भागते समय मुलायम यादव उर्फ विकास निवासी हौदवां केराकत एक गड्ढे में, गिर कर घायल हो गया। दो बदमाश भागने में सफल हो गये। सूचना मिलते कोतवाल केराकत बिंदकुमार व मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी कमलेश कन्नौजिया ने मौके पर पहुंचकर गिरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर एक पिस्टल व बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने सुरेन्दर यादव की तहरीर पर मुलायम यादव निवासी हौदवां, प्रदीप कुमार उर्फ पारू निवासी गांव कदहरा व अभिषेक यादव उर्फ कल्लू निवासी बगथरी के खिलाफ हत्या का प्रयास, रंगदारी टैक्स मांगने आर्म्स ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में, मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल बिंदकुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुलायम यादव उर्फ विकास निवासी हौदवां गैंगस्टर एक्ट का मुल्जिम भी है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर