एस वी डी गुरुकुल महाविद्यालय मे आयोजित हुआ डी एल एड प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह

जौनपुर ।। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एस वी डी गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊँचगाँव जौनपुर मे आज डी एल एड 2017 बैच के प्रशिक्षुओं का  विदाई समारोह आयोजित हुआ। विदाई समारोह  मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य व चर्चित कवि व लेखक श्री अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत ने माँ वीणापाणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया ।इस अवसर पर डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा विदाई गीत, गुरु वंदना व लोक गीत सहित अनेक प्रस्तुतियाँ  दी गईं ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी  प्राचार्य अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत ने प्रशिक्षुओं को  उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा कि शिक्षा हमें संस्कार देती है और हमारे जीवन को परिष्कृत व परिमार्जित करने का कार्य करती है ।सांस्कृतिक कार्यक्रम को वरिष्ठ प्रवक्ता श्वेता तिवारी, अरुण कुमार पांडेय, एहतेशाम खान,विनय कुमार सिंह, गृहविज्ञान की प्रवक्ता सपना पाण्डेय व  जुलोजी प्रवक्ता डी के मिश्रा ने भी सम्बोधित किया ।इस अवसर पर उदय सिंह, रमापति दूबे, अजय पाण्डेय व संजय पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट