भाजपा सरकार में गरीबों के साथ लीपापोती कर रहें अधिकारी

जौनपुर ।। केराकत तहसी‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ल के अन्तर्गत विकास खण्ड डोभी ग्रामसभा भगतौली पोष्ट चांदेपुर के निवासी है महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र कल्पनाथ सिंह जो कि इनके पास पांच बेटियाँ है इनकी आर्थिक स्थिति बहुत दैनिक है बच्चियों को किसी तरह पढाने लिखाने के लिए ट्राली चला कर और मुश्किल से जीवन यापन करते है पिछले दिनों की भयंकर बारिश में पूरा कच्चा मकान ढह गया और टूटी फूटी मड़ई में जवान बेटी व पत्नी के साथ गुजर बसर कर रहे है 

इनका निवास गोमती नदी की तटीय इलाके मे घर है और निर्जल स्थान पर है जिनकी हाल जानने हेतु प्रधान,लेखपाल तक नहीं आये जबकि ये सूचना डोभी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय व पदाधिकारियों को हुई तो पूरी टीम भाग कर मौके पर पहुंची इस दृश्य को देख कर कार्यकर्ताओ के आंखों में आंसु आ गए। महेंद्र सिंह की बेटियों ने हमसे पूछा कि क्या चाचा  हमारा सवर्ण होना इतना अभिशाप है? हम रघुवंशी है भीख भी नहीं मांग सकते।  

परन्तु सरकारी अमला की बेरुखी से हम हतप्रद है भाजपा पदाधिकारी के कहने पर हल्का लेखपाल ने भी किया जांच

डोभी मण्डल सक्षम अधिकारियों से मांग करते है कि पीड़ित की तत्काल प्रभाव से आर्थिक मदद व आवास आवंटन किया जाय जौनपुर संवाददाता अच्छेलाल राजभर द्वारा उपजिलाधिकारी केराकत को फोन से इस सम्बन्ध मे जानकारी लेना चाहा लेकिन सम्पर्क नही हो पाया व तहसीलदार केराकत को सम्पर्क फोन के माध्यम से किया लेकिन फोन नही उठाये। हल्का लेखपाल को इसकी सुचना दी गयी थी लेकिन लेखपाल भी नही गये जांच पडताल करने मौके पर नही पहुंचा व इसकी सूचना ग्रामसभा के प्रधान को दी प्रधान ने भी महेन्द्र प्रताप सिंह की मदद के लिए भी कोई कार्यवाही हेतु कोई कदम नही उठाये महेन्द्र प्रताप सिंह ने मान‌नीय प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी जी भारत सरकार व मुख्य मंन्त्री मान‌नीय योगि आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगायी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट