सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया वरिष्ठ पत्रकार रामसिंगार शुक्ल “गदेला गुरुजी” का जन्मदिन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 07, 2019
- 508 views
जौनपुर : जिले ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश राज्य में वरिष्ठतम पत्रकार डॉ. रामसिंगार शुक्ल "गदेला" का 7 अक्टूबर को सादगीपूर्ण ढंग से जन्मदिन मनाया गया।
गौरतलब हो कि हिंदी दैनिक जयदेश में 7 अक्टूबर 1977 से पत्रकारिता की शुरुवात कर दी और तब से आज तक बेरोकटोक पत्रकारिता की निष्पक्षता का एक दृड़ स्तंभ बने हुए हैं।अपनी बेबाकी के लिए धीरे धीरे पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में इनकी कीर्ति फैलती गयी और 1983 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीपत मिश्र द्वारा इन्हें सम्मनित भी किया गया।
रामसिंगार शुक्ल "गदेला गुरुजी" नें पत्रकारिता की शुरुआत भी अपने जन्मदिन के अवसर पर ही शुरू की थी। इनके विषय मे थोड़ा विस्तार से बताते चलें-
गदेला गुरुजी का जन्म जिला मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर जफराबाद रोड़ पर पूर्व उत्तर प्रदेश के गृह मंत्री बाबू हरगोविंद सिंह की सरजमीं अहमदपुर गांव में 7 अक्टूबर 1950 को पंडित स्वर्गीय जयदेव शुक्ल के होनहार पुत्र के रूप में हुआ। जिले के ही बी आर पी कालेज से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से हिंदी विषय से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। काशी विद्यापीठ से पी एच डी की उपाधि प्राप्त की। निष्पक्षता जोकि इनकी रग रग में बसी थी और लोगों की समस्याओं को पटल पर लाकर उनका समाधान करने की ललक नें उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में लाया और वाराणसी से उस समय प्रकाशित होने वाले हिंदी दैनिक जयदेश में 7 अक्टूबर 1977 से पत्रकारिता की शुरुवात कर दी।
तमाम इष्ट मित्रों की उपस्थिति में इन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। हिंदी समाचार के वरिष्ठ पत्रकार को अखिल भारतीय हिंदी समाचार की पूरी टीम की तरफ से दीर्घायु होने की शुभकामनाएं।
रिपोर्टर