बदमाशों ने घर में घुसकर किया मारपीट, लाखों के जेवरात लेकर चंपत

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बेगमगंज (इमामबाड़ा) मोहल्ले में आधी रात को एक परिवार पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। पति को बंधक बनाकर पीटा। महिला के साथ दुष्कर्म प्रयास में असफल होने पर मारपीट कर जेवर लूटकर फरार हो गए‌।मौ‌के पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुरानी बाजार बेगमगंज निवासी शिवपूजन परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रविवार की रात करीब 12:00 बजे आधा दर्जन बदमाश धारदार हथियार व हांकी डंडा लेकर पहुंच गए। दरवाजे को धक्का मार कर खोल दिया। शिवपूजन को बंधक बनाकर मारना पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी पत्नी रेखा देवी बीच-बचाव में पहुंची। बदमाशों ने उन्हें दूसरे कमरे में घसीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों से भिड़ गई । महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया‌ । आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, उधर काम को अंजाम देने में असफल बदमाशों ने 33 वर्षीया रेखा को पीट कर घायल कर दिया‌। आरोप है कि गले से चेन छीनकर फरार हो गए । रात में ही सूचना पर पुलिस पहुंच गई‌। मोहल्ले के एक आरोपी सुरेश यादव समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया । घटना को पुरानी रंजिश से जोड़ा जा रहा है। घायल रेखा का आरोप है  कि उसने सभी को पहचान लिया है ।उधर 35 वर्षीय शिव पूजन व रेखा का इलाज कराया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट