प्रशासन द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा(कैमूर) ।। थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों को प्रतिबद्धता के साथ पालन करते हुए नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में थाना प्रशासन द्वारा शनिवार देर शाम गस्ती के दौरान नशे में धुत्त दो शराबियों को गिरफ्तार किया गया।जो सुमित मिश्रा पिता रामायण प्रसाद मिश्रा ग्राम+ थाना+ जिला- मऊगंज व विकास यादव पिता भीम प्रसाद ग्राम-पलिया, थाना- मणिगांवा, जिला- रिवां दोनों मध्य प्रदेश के निवासी बताया जा रहे हैं। वही  पूर्व में शराब केश के वांछित अभियुक्त थाना क्षेत्र के बलीपुर ग्राम वासी अमरजीत कुमार पिता शिव बिंद को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट