
यूनानी डॉक्टर पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 14, 2025
- 43 views
भिवंडी। शहर की शांतीनगर पुलिस ने एक महिला शिक्षिका की शिकायत पर यूनानी डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार, यह घटना 12 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे वेतालपाडा पुलिस चौकी के सामने स्थित बाबा खान साहब के यूनानी दवाखाने में हुई। 26 वर्षीय महिला, जो भिवंडी के एक इलाके में रहती हैं और एक मदरसे में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं, उपचार के लिए दवाखाने गई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान आरोपी सलीम मोहम्मद समी खान ने उनसे आपत्तिजनक शब्द कहे, जैसे “मुझे तुमसे शादी करनी है” और उनका कपड़ा उतारने का प्रयास किया। इस घटना से महिला को मानसिक आघात और लज्जा का अनुभव हुआ। महिला की शिकायत के आधार पर शांतीनगर पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है। मामले की जांच पोलीस उपनिरीक्षक रविंद्र आव्हाड कर रहे हैं और पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।
रिपोर्टर