13वीं के दिन श्रद्धांजलि एवं मदद के लिए सैन समाज का उमड़ा जन सैलाब गुलशन नंदा जी
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 15, 2025
- 479 views
UP : दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को बिजली करंट लगने से प्रमोद व उनकी पत्नी रेखा की मृत्यु दर्दनाक तरीके से हो गई थी वह अपने पीछे पांच बच्चियों एक बेटे को छोड़ गए जिनकी माली स्थिति को देखते हुए सैन समाज अपनी एक जुटता का परिचय दिया और पीड़ित परिवार की भरपूर मदद की आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को 13वीं और शोक सभा में मेरठ जिले से सैन समाज के द्वारा 171500 की आर्थिक सहायता दी गई।
जिसमें मुख्य रूप से समाज के सम्मानित समाज सेवी गुलशन नंदा जी कैप्टन तेजपाल जी राकेश सैन जी अजय वर्मा जी सैनिक राम जी विजय ठेकेदार जी राहुल जी कुलदीप सेन जी एवं देशवीर जी मुल्तान नगर गिरीश मथुरिया जी आदि लोगों की मुख्य भूमिका में हजारों लोगों के साथ मृतक प्रमोद कुमार व पत्नी रेखा देवी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को साहस प्रदान करते हुए आर्थिक सहयोग भी दिया ऐसे नेक दिली कार्यों की जी के शर्मा संरक्षक संस्थापक सामाजिक न्याय आंदोलन के टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट अशोक वंशज ने भरपूर सराहना की सैन समाज के अन्य जिले के लोगों को भी इस तरह के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सीख लेना चाहिए जय सैन समाज।


रिपोर्टर