बीएमसी चुनाव को महाराष्ट्र की राजनीति का सेमीफाइनल कहा जा सकता है।
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Dec 15, 2025
- 61 views
मुंबई।। बीएमसी के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 15 जनवरी को मतदान होगा और 16 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बीएमसी चुनाव के साथ-साथ 29 अन्य नगर निगमों के लिए भी मतदान किए जाएंगे।
मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान राज्य चुनाव आयोग की ओर से कर दिया गया है। बीएमसी चुनाव के साथ-साथ 29 अन्य नगर निगमों में मतदान 15 जनवरी को करवाया जाएगा. मतदान से ठीक एक दिन बाद यानि 16 जनवरी, 2026 को मतगणनणा होगी और साफ़ हो जाएगा कि किसके हाथ में सत्ता आई है।
23 से 30 दिसंबर तक उम्मीदवार नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं। 31 दिसंबर तक इसका वेरिफ़िकेशन किया जाएगा। 2 जनवरी तक उम्मीदवारों को अपना नॉमिनेशन वापस करने का समय दिया गया है। इसके बाद 3 जनवरी को उम्मीदवार की अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी और उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
बीएमसी चुनाव को महाराष्ट्र की राजनीति का सेमीफाइनल माना जाता है। देश के सबसे अमीर नगर निगम पर नियंत्रण को लेकर हमेशा से ही राजनीतिक दलों के बीच कड़ा मुकाबला रहता है। इस बार भी चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। नामांकन की तारीखों के ऐलान के साथ ही संभावित उम्मीदवारों की जोड़-तोड़ और रणनीति बननी शुरू हो गई है।


रिपोर्टर