
16 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को सौपा महासंघ_ मनोज कुमार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Apr 17, 2025
- 360 views
यूपी : उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को मनोज कुमार जिला संयोजक गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में अतिथि जी के शर्मा प्रदेश महामंत्री की देखरेख में 16 सूत्री मांग पत्र श्री वेद प्रकाश पांडेय डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को सौपा गया मुख्य रूप से यतीश शर्मा राजकुमार धाम अंबा प्रकाश शर्मा प्रकाश नागर रविंद्र कुमार शाहदू सिह अरविंद दिनेश राजू सूरज सिंह प्रेमलता रेशमा भारती संजय सिंह नासिर देवेंद्र कुमार विजेंद्र कमलेश सुजीत आदि कर्मचारी उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाया है
मांग पत्र १,महासंघ मांग करता है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के बहुत से शासनादेश के बाद भी बिनियमिती करण नहीं किया गया वन विभाग के दैनिक कर्मचारीयों का विनियमितीकरण किया जाए विनियमितकरण में पुरानी सेवा जोड़ी जाए
२, महासघ मांग करता है कि सचिवालय की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों के ग्रेड पे 1900 की तरह पूरे प्रदेश के सभी विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ग्रेड पे 1900 दिया जाए
३, महासंघ मांग करता है कि वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नक्सली क्षेत्र में जो तैनात हैं उनकी योग्यता के आधार पर विनमती कारण किया जाए
४, महासंघ करता है कि पंचायती राज सफाई कर्मचारियों के नियमावली बनाई जाए
५, महासंघ मांग करता है कि कलेक्ट्रेट अनुभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रोन्नति तृतीय श्रेणी के लिए पूर्व शासनादेश टाइप टेस्ट के लिए लागू किया जाए
६, महासंघ मांग करता है कि तामिला डाक लगाने के लिए सभी जनपदों में यात्रा भत्ता ₹500 प्रतिमा दिया जाए
७, महासंघ मांग करता है कि स्मारकों संग्रहालयों संस्थाओ पार्कों व उपवनो आदि की प्रबंधन सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति के कर्मचारियों को छठा पुनरिक्षित वेतन ग्रेड पे 1800 एवं 1900 करते हुए सातवां वेतन का लाभ दिया जाए
८, स्मारकों संग्रहालयों संस्थाओ पार्कों उपवनो आदि की प्रबंधन सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति के कर्मचारियों का नियुक्ति तिथि से काटे जा रहे सीपीएफ का अकाउंट प्रत्येक कर्मचारी का खाता खोला जाएगा
९, महासंघ मांग करता है कि स्मारकों संग्रहालयों संस्थानों पार्कों व उपवनो आदि की प्रबंधन सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति समिति कर्मचारीयो अस्थाई से अस्थाई करण का पत्र जारी किया जाए जिन्हें सेवा में लगभग 13 वर्ष हो गए हैं
१०, महासंघ मांग करता है कि 2008 से चतुर्थ श्रेणी भर्ती पर लगी रोक को हटाकर शीघ्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाए
११, महासंघ करता है कि सभी विभागों का जिला स्तरीय जिला अधिकारी द्वारा प्रत्येक माह में बैठक के द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाए
१२, महासंघ मांग करता है कि समूह की भर्ती सीधी की जाए हाई स्कूल इंटरमीडिएट कर्मचारियों को 30% का कोटा दिया जाए मृतक आश्रित कर्मचारियों को टाइप टेस्ट के लिए 6 मा का समय दिया जाए
१३, महासंघ मांग करता है कि संविदा आउटसोर्सिंग को तत्काल बंद किया जाए संविदा रखे गए कर्मचारियों को विभाग द्वारा वेतन भुगतान किया जाए
,१४, महासंघ मांग करता है कि नई पेंशन नीति एवं यूपीएस के शासनादेश को तत्काल समाप्त किया जाए उन्हें पुरानी पेंशन बहाल की जाए
१५, महासंघ मांग करता है कि स्थानीय निकाय नगर पालिका पंचायत टाउन एरिया के मृतक कर्मचारियों को 1974 से 24000 से 30000 तक के ग्रेविटी का भुगतान किया है उन्हें राज्य कर्मचारीयों की भांति किया जाए
१६, महासंघ मांग करता है कि मिनी आईटीआई कर्मचारी को राज्य कर्मचारियों विभाग की भांति समान सभी लाभ दिया जाए।
रिपोर्टर