बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से अतिथि शिक्षक की हुई मौत


तलेन । बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बुधवार की सुबह लगभग 8:30 बजे के आसपास  11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से  तलेन में निवासरत अतिथि शिक्षक की   मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षक कमलेश विश्वकर्मा पिता बाबूलाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष गांव रोशला जागीर, वर्तमान में तलेन के इकलेरा रोड पर  स्थित  सुवालाल जाट के मकान में निवासरत थे तथा  गांव पाडल्या दान  अतिथि शिक्षक थे। निवासरत मकान के सामने नीम व आम के पेड़ है  पेड़ के ऊपर से 11 केवी की बिजली लाइन निकली हुई है। जो कि  आम और नीम के पेड़ को टच करती हुई निकल रही है। आज सुबह मृतक कमलेश विश्वकर्मा  पेड़ की शाखाएं को काटने के लिए  पेड़ पर चढ़े हुए थे उसे दौरान 11 केवी बिजली लाइन के तारों के चपेट में आने से ऊपर पेड़ पर ही मौके पर मौत  हो गई। सूचना पर पुलिस मौके  पहुंची तथा लाईट को बंद करवा कर मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतर गया तथा शासकीय अस्पताल लाया गया । वही पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर  मृतक के  शव को  पोस्टमार्टम के लिए बोड़ा अस्पताल भेजा गया।

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

 कहीं ना कहीं बिजली विभाग लापरवाही के चलते हुए  अतिथि शिक्षक को अपनी जान गंवानी पड़ी।विद्युत विभाग के नियमों के अनुसार, बिजली की लाइनों को पेड़ों से सुरक्षित दूरी पर रखा जाना चाहिए। इसके अलावा, पेड़ों की नियमित छंटाई भी की जाती है ताकि वे बिजली की लाइनों के संपर्क में न आएं। लेकिन इस मामले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सभी नियमों को ताक पर रख दिया है। वही  मेंटेनेंस के नाम पर नगर में कई बार विधुत कटौती की गई है।  बिजली विभाग जवाबदेही से अपना कार्य करते तो  इस प्रकार की घटना घटित नहीं होती।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट