फ्लैट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

भिवंडी। शहर के निजामपुरा इलाके में फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शांतीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने एक ही फ्लैट को अधिक कीमत पर बेचने का झांसा देकर फरियादी से बड़ी रकम वसूल ली। पुलिस के अनुसार, फरियादी एजाज अहमद फजलुर्रशीद अंसारी (40) ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी महिला माहेसबा अजमल बिंचु,अंजुम बिंचु और मुफीद ने हाजी अजमल अपार्टमेंट के फ्लैट क्रमांक 401, बाला कंपाउड, निजामपुरा चौथा  स्थित फ्लैट को बेचने का सौदा किया। फ्लैट का क्षेत्रफल लगभग 495 वर्गफुट बताया गया और प्रति वर्गफुट 1700 रुपये के हिसाब से कुल 8.41 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। आरोप है कि आरोपियों ने फ्लैट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और बाद में कीमत बढ़ाने की मांग करने लगे। इस दौरान फरियादी से जबरन अतिरिक्त रकम वसूलने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं, सौदे के नाम पर वर्ष 2013 में ही 100 रुपये के स्टांप पेपर पर नोटरी कराकर फरियादी को विश्वास में लिया था। जब फरियादी ने रजिस्ट्रेशन की मांग की तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर फरियादी ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट