बरसठी पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में तीन वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Dec 21, 2025
- 149 views
बरसठी (जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों, वांछित/वारंटियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना बरसठी पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी थाना अपराध निरीक्षक बरसठी मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह वांछित अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना बरसठी के मु0अ0सं0-201/2025 धारा 85, 80(2) बी.एन.एस. व 3/4 डीपी एक्ट (दहेज हत्या) में वांछित अभियुक्त संदीप सोनकर उर्फ पंजाबी पुत्र खादीराम सोनकर उर्फ बनारसी सोनकर, खादीराम सोनकर उर्फ बनारसी सोनकर पुत्र स्वर्गीय बचई सोनकर तथा अभियुक्ता सुदामा सोनकर पत्नी खादीराम सोनकर उर्फ बनारसी सोनकर निवासीगण ग्राम तेजगढ़ थाना बरसठी जनपद जौनपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-201/2025 धारा 85, 80(2) बी.एन.एस. व 3/4 डीपी एक्ट थाना बरसठी जनपद जौनपुर में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र पटेल, हेड कांस्टेबल हरीश यादव तथा महिला कांस्टेबल अंकिता शामिल रहीं।


रिपोर्टर