नए साल के जश्न में डूबा रहा जिला मुख्यालय सासाराम


रोहतास। जिला मुख्यालय स्थित मां ताराचण्डी और महावीर स्थान में आशीर्वाद लेकर शेरशाह मकबरा, नेहरू पार्क में अपनो के संग सुकून के पल में मस्ती करते दिखें शहरवासी  । बुधवार सासाराम के सभी धार्मिक और पर्यटक स्थल खचाखच भरे हुए थे । शहरवासी उत्साह और उमंग से भरे हुए थे ।


दूसरी तरफ सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता  ने बैजला स्थित "नाइट क्वीन रेस्टोरेंट एंड लॉन" में मैत्री भोज का आयोजन किया ।

सबसे खास बात यह रही कि यह सबके लिए ओपन था , सभी लोग आमंत्रित थे । विधायक के इस ओपन सामूहिक भोज कदम की हर तरफ सराहना हो रही है ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट