मामूली कहा सुनी में उपजा विवाद जमकर चले लाठी डंडे व ईंट पत्थर स्थानीय ग्रामीणों सहित सांसद घायल स्थल पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 30, 2025
- 1041 views
आरक्षी अधीक्षक के साथ ही अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच स्थिति को किया गया नियंत्रित
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से नाथूपुर,भरिगांवा मार्ग संत जॉन इंटरनेशनल स्कूल के पास मामूली कहा सुनी में उपजा विवाद नाथुपुर निवासी रिटायर आरक्षी निरीक्षक अखिलेश्वर चतुर्वेदी व अभय कुमार श्रीवास्तव सहित स्थानीय सांसद घायल, स्थल हुआ पुलिस छावनी में तब्दील। स्थल से मिली जानकारी के अनुसार कुदरा प्रखंड के तीन पंचायत क्षेत्रों के चुनाव का नतीजा गुरुवार को आया, जिसमें की चिलबिली पंचायत में सम्मिलित था। चुनाव नतीजे आने के बाद पंचायत के नाथुपुर निवासी सुनील चतुर्वेदी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के रूप में अनेकों बार से विजेता होते आ रहे हैं, जिस खुशी में उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया था, विजय जुलूस नाथूपुर गांव से चलकर पंचायत के अन्य गांवो की ओर जा रहा था। संत जॉन स्कूल के सामने सड़क पर स्कूल का बस व अन्य वाहन लगा हुआ था, जिस स्कूल के संचालक सासाराम सांसद मनोज कुमार व उनके भाई द्वारा किया जाता है। विजय जुलूस में सम्मिलित लोगों द्वारा सड़क से बस वह अन्यत्र वाहन हटाने की बात कही गई। जिस क्रम में बस के चालक और जुलूस में सम्मिलित लोगों के बीच कहां सुनीं होने लगा, मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा मामले को समझा बूझाकर समाप्त कर दिया गया और विजय जुलूस आगे बढ़ गया।पर कुछ समय बाद सांसद के साथ ही कुछ समर्थक भी मौके पर पहुंच गए, जिनके द्वारा विजय जुलूस में सम्मिलित होने जा रहे लोगों के साथ नोंक झोंक का माहौल पैदा हो गया। दोनों तरफ से लाठी डंडों के साथ पत्थर बाजी शुरू हो गया मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच स्थानीय थाना प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को अलग-अलग हटाने का कोशिश किया जाने लगा। पर दोनों ओर की लाठी डंडे व पत्थर बाजी में विजय जुलूस में सम्मिलित होने जा रहे नाथुपुर ग्राम वासी रिटायर आरक्षी निरीक्षक अखिलेश्वर चौबे एवं अभय कुमार श्रीवास्तव घायल हो गए, वही दूसरी और से स्थानीय सांसद मनोज कुमार घायल हो गये। जिस विवाद की सूचना पर स्थल पर पहुंच कैमूर पुलिस आरक्षी अधीक्षक हरि मोहन शुक्ल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अंकिता कुमारी द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया।
रिपोर्टर