
एआइएमआइएम पार्टी का अध्यक्ष बने मुख्तार फारूकी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 02, 2025
- 427 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर- दुर्गावती बाजार के एक चौक पर पार्टी के कार्य कर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से एआईएम आईएम पार्टी के अध्यक्ष पद पर मुख्तार फारूकी प्रखंड अध्यक्ष के पद पर चुना गया। मुख्तार फारुकी ने कहा कि देश में आज एआईएम आईएम का जनाधार बढ़ रहा है। पार्टी के द्वारा जो मुझे जिम्मेवारी दी गई है उसका मैं भली-भांति निर्वहन करूंगा और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए तथा नए सदस्यों को जोड़ने का भी काम करूंगा। यह पार्टी देश के कमजोर और गरीबों की पार्टी है और इन लोगों के लिए जिजान लगाकर काम करती रहेगी। देश के कई हिस्सों में पार्टी ने जीत दर्ज करके दिखा दिया है यह पार्टी गरीब और कमजोर तपके के साथ है। बिहार विधानसभा को लेकर व्यापक रूप से प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है जो आने वाले बिहार विधानसभा में कारगर होगा। आप जी जान लगाकर पार्टी के लिए कम करें ताकि कमजोर वर्गों को न्याय मिल सके।
रिपोर्टर