17 लीटर देसी महुआ शराब जप्त कर 50 लीटर महुआ जावा व दो भट्ठियों को किया गया विनिष्ट

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा(कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के बलीपुर नदी घाट से 17 लीटर देसी महुआ शराब किया गया जप्त 50 लीटर महुआ जावा (अर्ध निर्मित शराब) व शराब बनाने के दो भट्ठियों को किया गया विनिष्ट। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों को ससंकल्पित रूप से पालन करते हुए शराब एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया जा रहा है। जिस क्रम में गुप्त सूचना प्रदान हुआ कि शराब के उत्पादकों द्वारा थाना क्षेत्र के बलीपुर नदी घाट पर देसी महुआ वाली शराब का उत्पादन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु दलबल के साथ छापेमारी किया गया प्रशासन की जाने की भनक लगते ही मौके से उत्पादक फरार हो गए। जहां से 17 लीटर तैयार किया हुआ शराब हुआ बनाने के उपकरण बरामद कर जप्त किया गया। वही मौके पर शराब बनाने के दो भट्ठियों को एवं 50 लीटर अर्ध निर्मित शराब महुआ जावा को विनिष्ट किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट