
अधिकारियों ने उघोग के लिए स्थल जांच किया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 02, 2025
- 109 views
रोहतास ।उद्योग विभाग, बिहार सरकार के अधिकारी एवं जिला से उद्योग महाप्रबंधक, डीसीएलआर डेहरी, डीसीएलआर सासाराम, अंचल अधिकारी डेहरी, अंचल अधिकारी शिवसागर के द्वारा औद्योगिक भूमि हेतु जमीन की जांच संयुक्त रूप से की गई। डेहरी में कुल 230 एकड़ एवं शिवसागर में कुल 493 एकड़ का प्रस्ताव बिहार सरकार उद्योग विभाग को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए भेजा गया है उसी क्रम में पटना से विभागीय अधिकारी एवं जिला की ओर से प्रतिनिधि के द्वारा जमीन की जांच की गई। सभी जमीन उद्योग के लिए उपयुक्त पाई गई। इस कदम से रोहतास के जिला वासियों को रोजगार के क्षेत्र में काफी लाभ दिया जाएगा एवं रोहतास का चौमुखी विकास तेज गति में होगा। पूर्व में ही सभी जमीनों का विवरण विभाग को भेजा जा चुका था। आज उसी जमीन को उद्योग के लिए उचित है कि नहीं इसकी जांच हेतु टीम काम कर रही थी।
डेहरी में भलुआरी, भरकुरिया, भटौली,दुर्गापुर, एवं शिवसागर में तारडीह के जमीन का निरीक्षण किया गया।
रिपोर्टर