रेलवे प्रभावित मजदूर किसानों व शिवसेना का 136वे दिन अनिश्चित कालीन आंदोलन है जारी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 08, 2025
- 21 views
संभागीय कमिश्नर दफ्तर घेराव की आगामी तैयारी :विवेक पांडेय
ललितपुर, सीधी । सिंगरौली रेल लाइन भूमिहीन परिवार रोजगार ,मुआवजा से पीड़ित किसन वा शिवसेना समर्थित का अनिश्चित कालीन आंदोलन 136 वे दिन लगातार जारी है ।
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ललितपुर सिंगरौली सीधी रेल लाइन से प्रभावित भूमिहीन रोजगार, मुआवजा से प्रभावित पीड़ित किसान मजदूर साथियों के साथ लगातार आज 136 वे दिन अनिश्चितकालीन आंदोलन वीथिका भवन में बीत चुके हैं लेकिन वही स्थानीय प्रशासन पीड़ितो को लेकर किसी भी प्रकार से गंभीर नहीं है स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी वाहवाही लूटने के चक्कर में दौरा कर जल्द से जल्द रेल लाने के लिए सक्रिय है लेकिन पीड़ित किसान मजदूर भूमिहीन परिवारों को किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दे रहे हैं नजर अंदाज कर रहे हैं यह तानाशाही रवैया सीधे तौर से यह दिख रहा की स्थानीय प्रशासन गुलामी व जनप्रतिनिधि अपना चेहरा चमकाने के चक्कर में अपने ही लोगों का गला घोटने कोई कसर नहीं कर रहे हैं वही रेलवे बजट में घोटाला किसान के नाम पर काली कमाई में मस्त है इतने दिन से बैठे अनशन पर भूमिहीन परिवारों का किसी भी प्रकार से सुध नहीं ले रहे लेकिन यह ध्यान दें कि रवैया अगर ऐसा ही रहा तो इन पीड़ित किसान मजदूर के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा जो विषय स्थानीय प्रशासन को निपटाना चाहिए उस पर भी किसी प्रकार से गंभीरता नहीं दिख रही श्री पांडे ने कहा इसलिए आगामी 10जनवरी को आगामी तैयारी है की गई है कि पीड़ित मजदूर किसान साथियों के साथ संभाग कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर घेराव कर अपनी बात रखी जाएगी इसके बाद हक अधिकार की लड़ाई के लिए पीड़ित मजदूर किसान साथियों के साथ शिवसेना आक्रोश आंदोलन रेलवे कार्य प्रभावित जारी करेगी यह आंदोलन अनिश्चितकालीन जो चल रहा है आगे भी जारी रहेगा तब तक जब तक मांगे पूर्ण नहीं हो जाती
इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे जिला मंत्री सुनील रावत नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, आनंद कुमार साहू रामकुमार रावत, राजमणि यादव रज्जू यादव चंद्रिका रावत रामकुमार विश्वकर्मा राम लखन विश्वकर्मा छठी लाल विश्वकर्मा सुरेंद्र रावत कमलभान विश्वकर्मा बसंत लालसाहू, मिट्ठू रावत बाबू रावत, मिश्रा बंसल भैयालाल बंसल लाला बंसल मोती बंसल नैवेद्य बंसल सहित सैकड़ो पीड़ित परिवार आज 136वे दिन अनिश्चित आंदोलन जारी है ।
रिपोर्टर