बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल


तलेन । तलेन के समीप टिकरिया गांव के पास आज सुबह 7:30  बजे के आसपास पचोर आष्टा मार्ग पर बस व अर्टिगा कार की आमने  सामने जोरदार भीड़त हो गई । जिसमें कार चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम अंकित सोनी निवासी पचोर है। मृतक के शव को जेसीबी की मदद से कार से निकल गया।

मृतक के साथ उसकी बहन भी कार में सवार थी जो गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे  शुजालपुर रेफर किया गया। दोनों भाई बहन अर्टिगा कार  से  शुजालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे। बीच रास्ते में हादसा हो गया ।वही यात्री बस विजय बस  में 30 से 40 लोग सवार थे।

बस में सवार 8 से 10 यात्रियों  यात्रियों को भी   चोटे आई हैं। जिनको एंबुलेंस की मदद से  तलेन अस्पताल लाया गया है। जहां पर उनका उपचार किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट