मामूली विवाद में युवक पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर के पोस्ट ऑफिस परिसर के पास एक युवक पर गंभीर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में करणदीप सिंह बलविंदर सिंह वालिया (25) ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।घटना 11 जनवरी 2025 की रात लगभग 11:00 बजे पूजा अपार्टमेंट बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस के में हुई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक पुराने विवाद के चलते आरोपी किरन बोड़ा, भगवान बोड़ा, आदित्य पेमलाल, संजय बोडा, वरूण बोडा, आदिल ऐमजाल‌,संजय बोड़ा, वरूण वोडा, सनी मरू, सुमित सोनार, जितेन्द्र जयस्वाल, धमेंद्र जयस्वाल व अन्य ने उसे घेरकर बुरी तरह से पीटा। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी किरन बोड़ा और अन्य ने पहले गाली-गलौज की और फिर उसे लाठी, डंडों और अन्य हथियारों से मारने की कोशिश की। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में शिकायतकर्ता को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी किरन बोड़ा और अन्य 10 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।भिवंडी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट