
ग्राम भारती कॉलेज में व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 31, 2025
- 127 views
कैमूर ।। शुक्रवार को ग्राम भारती कॉलेज,रामगढ़ में आई क्यू ए सी के तहत, समाज शास्त्र विभाग द्वारा व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्रोफेसर, प्रो गौरी शंकर सिंह ने उक्त विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर आधुनिकतावादियों ने अब तक ओशो को नजरअंदाज किया है । हालॉकि ओशो उत्तर-आधुनिक विचार में गम्भीर समस्याओं से बाहर निकलने का रास्ता प्रदान करतें हैं । दूसरे वक्ता, पी जी विभाग समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो अवध बिहारी सिंह ने अपना लेक्चर ऑनलाइन प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में ओशो की शिक्षाओं की धज्जियां उड़ा दी ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर, बाबू वीर कुंवर सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण एवं माला पहना कर किया गया। उसके बाद प्रो गौरी शंकर सिंह का स्वागत, माला, अंगवस्त्र, बुके तथा, ओशो डायरी देकर प्राचार्य प्रो बिनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया। उसके बाद स्वागत संभाषण एवं कॉलेज में नैक ग्रेडिंग की प्रगति का विवरण रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं कॉलेज की आई क्यू ए सी समन्वयक लेफ्टिनेंट (डॉ ) मधुलता शुक्ला द्वारा किया गया।
लेक्चर वर्कशॉप के संयोजक डॉ अमरेंद्र कुमार आर्या तथा सह संयोजक प्रियंका यादव ने बच्चों को मूलभूत जानकारी देते हुए रोज क्लास आने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ आशीष पाण्डेय ने किया। संचालन के साथ साथ छोटे छोटे उदाहरण द्वारा समझाकर इस जटिल विषय को सरल कर दिया । उनके इस शैली पर छात्र - छात्राएं मंत्रमुग्ध होते दिखे । कार्यक्रम का समापन प्राचार्य महोदय के अध्यक्षीय भाषण से हुआ, तथा धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ विकास द्वारा किया गया। इस व्याख्यान से बहुत से बच्चे लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में प्रो.(डॉ) दिनेश सिंह, डॉ गजानंद सिंह, श्री सुनील शुक्ल, डॉ चन्द्र भूषण सिंह, डॉ. संजय खन्ना, डॉ अविनाश सिंह की गरिमामयी उपस्थित रही ।
रिपोर्टर