जीजा ने साली को चाकू से की हत्या


रोहतास। जिले के दावथ में देवर ने भाभी के बहन को चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दिया और बाद में स्वयं को भी चाकू मार लिया ।

घटना दावथ थाना की बताई गई है।

 बताया गया कि भोजपुर जिला अंतर्गत गड़हनी के पप्पू पाल ने अपने भाभी की छोटी बहन के यहां दावथ में पहुंचकर चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दिया।

 मृतिका दावथ निवासी ललन पाल की 19 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी बताई गई है।

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौपते हुए अगली कार्रवाई जारी है। जबकि घायल पप्पू पाल का इलाज फिलहाल जारी है। घटना के संबंध में मृतिका सोनी कुमारी के पिता ललन पाल ने बताया कि उनके बड़ी लड़की की शादी भोजपुर जिला के गड़हनी में की है।

 जहां उनकी बड़ी लड़की के देवर पप्पू पाल ने उनके गांव दावथ में पहुंचकर उनकी छोटी पुत्री सोनी कुमारी को चाकू से गोद कर पहले हत्या कर दिया और बाद में स्वयं को चाकू से घायल कर दिया। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में हुई।

 इस घटना को लेकर पुलिस की अगली कार्रवाई जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट