यादव धर्मशाला समिति उज्जैन द्वारा स्वर्गीय श्री सिद्धनाथ जी को श्रद्धांजलि की गई अर्पित

राजगढ़ । यादव धर्मशाला उज्जैन की टीम द्वारा ग्राम इचीवाडा तहसील गुलाना जिला शाजापुर पहुंचकर स्वर्गीय श्री सिद्धनाथ सिंह यादव को विनम  श्रद्धांजलि अर्पित की गईl इस अवसर पर टीम के सदस्यों द्वारा परिजनों को यादव धर्मशाला उज्जैन एवं यादव समाज द्वारा मृत्यु भोज के संबंध में जारी संदेश से अवगत कराया गयाl परिजनों द्वारा यादव धर्मशाला उज्जैन एवं यादव समाज द्वारा चलाए जा रही मुहिम का स्वागत करते हुए इससे सहमती प्रकट की गई   तत्संबंध में परिजनों द्वारा अवगत कराया गया कि किसी प्रकार का शोक पत्र आदि नहीं छपवाया गया है तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए जो भी आवश्यक कार्यक्रम है वह किए जाएंगे परंतु मृत्यु भोज का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा l घाटे के दिन जो जो बहन बेटी एवं रिश्तेदार आएंगे उनके लिए ही तथा ब्राह्मण भोज के लिए साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के लिए अगले दिन भोजन की व्यवस्था की जाएगी शेष मृत्यु भोज जैसा कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होगाl  इस अवसर पर यादव धर्मशाला उज्जैन के अध्यक्ष श्री राम गोपाल जी यादव कोषाध्यक्ष श्री नेम सिंह यादव ट्रस्टी गण श्री नरेंद्र सिंह यादव श्री माखन सिंह यादव श्री राधेश्याम जी यादव श्री बद्रीनाथ की कंडक्टर साहब श्री मनोहर सिंह यादव लहर खेड़ा तथा परिजनों की ओर उनके पुत्रगण श्री शैलेंद्र यादव श्री राकेश यादव श्री खाम सिंह यादव काका जी श्री आलम सिंह जी यादव श्री प्रहलाद सिंह जी यादव मार साहब आदि उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट