भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा यात्रा के साथ हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 11, 2026
- 196 views
तलेन - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सकल हिन्दू समाज के नेतृत्व मे नगर तलेन में 11 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन सम्पन हुआ कार्यक्रम के शुभारम्भ सुबह 10:30 बजे देवल छतरी शिवालय मंदिर से बैंड बाजे व कीर्तन मंडली के साथ एक भव्य कलश यात्रा शुरू हुई जो की पूरे नगर भ्रमण के साथ सम्मलेन स्थल पर पहुंची । वही इस शोभा यात्रा नगर के कई सामाजिक संगठन व्यपारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया वही पधारे हुए मुख्य अतिथिसंघ. श्री निखिलेश जी माहेश्वरी प्रचारक विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री मुख्यालय भोपाल वही मे मातृशक्ति श्रीमती रिंकू सुनेरी निवास ब्यावरा, दुर्गा वाहिनी की प्रांतीय संयोजकहिन्दुत्व के वाहक राष्ट्रीय विचारकश्री हरिओम जी महाराज गुरूजी सारंगपुरश्री मंहत राम कृष्ण भारती व कार्यक्रम संरक्षक जगदीश यादव द्वारा पूजा अर्चना की गयी वही इस कड़ी मे तुलसी व गौमाता पूजन किया गया अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा अंग वस्त्र व शस्त्र भेंट करके किया गया । नगर के सर्वोदय विद्यालय संस्कार कान्वेंट स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर मास्टर माइंड एकेडमी सरस्वती ज्ञान मंदिर एस बी एस स्कूल के बच्चों द्वारा विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रेरणा सपद नाटक का मंचन किया गया कार्यक्रम की वक्त रिंकू सुनेरी द्वारा अपने उदबोधन कहा की माता बहने अपनी बेटियों को संस्कार दीजिय बेटियों विधर्मियो चुगल मे नहीं फसना है नहीं तो हम कट कर सूटकेस व फ्रिज मे बंद मिलेगी हमें एक रहना जो कोई बेटी गलत रास्ते पर जाए उसको बचाना है वही प्रान्त प्रचारक निकलेश जी माहेश्वरी द्वारा आजादी से लेकर आज तक संघ के योगदान के बारे मे बताया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरि ओम जी महराज गुरूजी ने अपने ओजस्वी भाषण मे कहा कहा की आज को युवा को जागने की जरूरत है हमें कृष्ण चरित्र से सिखने की जरुरत है जरुरत पढ़ने मुरली के साथ सुदर्शन भी चलाते है आज कन्याओ तुम्हारे पिता ने तुम्हें पढ़ने स्कूल कॉलेज व विदेश तक भेजा अपने पिता को कन्यादान हक जरुर देना वही कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों द्वारा माँ भारती कि आरती गयी व सामूहिक रूप से सभी समाज के लोगो ने एक साथ भोजन किया जात पात की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई भाई के नारे पूरे कार्यक्रम के दौरन लगते रहे। वही हिदु सम्मेलन के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ।


रिपोर्टर