
मशहूर क्रिकेटर विनोद कांबली को अस्पताल से मिट्टी छुट्टी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 01, 2025
- 329 views
नए साल पर क्रिकेट में वापसी का किया ऐलान
भिवंडी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी विनोद कांबली, जो बीते कुछ दिनों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। नए साल के पहले दिन उन्हें भिवंडी के आकृति अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल में 10 दिन तक चले इलाज के बाद अब वे अपने पैरों पर खड़े होकर घर लौटने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब हो कि मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कांबली की बिगड़ती हालत चर्चा का विषय बन गई थी। उनकी मदद के लिए भिवंडी के आकृति अस्पताल के संचालक शैलेश ठाकूर खुद आगे आए। उन्होंने विनोद कांबली को उनके बांद्रा स्थित घर से भिवंडी लाकर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल ने न केवल उनके इलाज का पूरा खर्च उठाया बल्कि उन्हें दोबारा स्वस्थ करने के लिए विशेष ध्यान भी दिया। आकृति अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने कांबली को दोबारा मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की। इसी का नतीजा है कि अब कांबली फिर से अपने पैरों पर खड़े होकर घर लौटने के लिए तैयार हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर बैट हाथ में लिया और क्रिकेट खेलने का आनंद भी उठाया।
क्रिकेट छोड़ने का सवाल ही नहीं: ::::::::
कांबली डिस्चार्ज के समय कांबली ने अपने फैंस और डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा, "सभी के प्यार और डॉक्टरों की मेहनत से मैं ठीक हो पाया। मेरा क्रिकेट करियर खत्म नहीं हुआ है। मैं जल्द ही शिवाजी पार्क जाकर फिर से क्रिकेट खेलूंगा। क्रिकेट मेरा जीवन है, और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा।"कांबली ने इस मौके पर युवाओं को खास संदेश देते हुए कहा, "नए साल का जश्न मनाइए लेकिन शराब से दूर रहिए। शराब न केवल स्वास्थ्य खराब करती है बल्कि जीवन को भी नुकसान पहुंचा सकती है।" कांबली ने अपने परिवार के लिए कहा, "मेरी पत्नी, बच्चे, और माता-पिता बेसब्री से मेरा इंतजार कर रहे हैं। मुझे भी उनसे मिलने की बहुत खुशी हो रही है।"उन्होंने आखिर में विश्वास जताया, "मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौटूंगा और अपने फैंस के प्यार का बदला मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके दूंगा।"
रिपोर्टर