शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की जिला परिषद व पंचायत समिति पदाधिकारियों की चिंतन बैठक संपन्न

भिवंडी। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी की जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए तैयारी के मद्देनजर भिवंडी में एक चिंतन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख साईनाथ तारे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में तकनीकी तौर पर ईवीएम के माध्यम से विजय प्राप्त किया गया है, लेकिन जनता के दिलों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का ही जीत हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है और आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों में पूरी ताकत के साथ भगवा लहराना है। यह बैठक भिवंडी जिला मध्यवर्ती कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई थी।

इसमें शिवसेना के उपनेता व जिला ग्रामीण प्रमुख विश्वास थले, उपनेता ज्योति ठाकरे, सहसंपर्क प्रमुख सोन्या पाटील, तालुका प्रमुख कुंदन पाटील, भिवंडी ग्रामीण विधानसभा प्रमुख महादेव घाटाल, जिला उपप्रमुख कृष्णा वाकडे, इरफान भुरे, तुलशीराम पाटील, जिला सचिव जय भगत, महिला उप जिला संगठक कविता भगत, तालुका महिला संगठक फशिताई पाटील, ग्रामीण विधानसभा संगठक हनुमान पाटील और तालुका सचिव दीपक पाटील समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में विश्वास थले ने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों का आकलन करने के लिए जिला परिषद और पंचायत समिति स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसके लिए सभी संभावित उम्मीदवारों और पदाधिकारियों को मतदाता सूचियों का गहन अध्ययन करना आवश्यक है। उन्होंने शाखा प्रमुखों और बूथ प्रमुखों को जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर देने की भी अपील की। बैठक में उप-तालुका प्रमुख और विभाग प्रमुखों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। पार्टी ने इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट