
मामूली विवाद ने ली हिंसक करवट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 02, 2025
- 297 views
युवक पर तीन भाइयों का जानलेवा हमला
भिवंडी। शहर के भोईवाडा इलाके में मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब तीन भाइयों ने एक युवक पर ईंटों और लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना 1 जनवरी की आधी रात की है, जब लखन अंकुश जाधव ने अपने पड़ोसी पंकज पांडुरंग ढेले से कुछ पैसे उधार मांगे। इसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। तभी पंकज के दोनों भाई, लखन और विकी, वहां पहुंचे और तीनों ने मिलकर लखन जाधव पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में लखन जाधव को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने गुस्से में आकर उसकी मोटरसाइकिल को भी बुरी तरह तोड़ दिया। घायल लखन को तुरंत आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा में रेफर किया गया.2 जनवरी को लखन जाधव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद भोईवाडा पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्टर