बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने को लेकर धरना
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 03, 2025
- 195 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम रेलवे स्टेशन पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव के समर्थक बैठे अनिश्चितकालीन धरना पर, इस धरने में ख़ुद मौजूद होंगे पप्पू यादव।
शुक्रवार को बीपीएससी 70 वी परीक्षा में हुए अनियमितता के खिलाफ पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर राज्यव्यापी सड़क जाम एवं रेल रोको कार्यक्रम रखा गया था, इसी क्रम में रोहतास जिले में बीपीएससी अभ्यर्थियों एवं पप्पू यादव के समर्थकों ने सासाराम में ट्रेन रोककर एनडीए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने आए थे, मगर इन सभी आंदोलनकारी को एसडीएम और सीडीपीओ के नेतृत्व में भारी बल तैनात करके स्टेशन के बाहर ही रोक लिया गया, सासाराम में ट्रेन रोको कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाज़ी, पूर्व जिला अध्यक्ष ई विशाल कुशवाहा, लाल साहेब सिंह ने संयुक्त रूप से ब्यान जारी कर कहा कि छात्र, युवाओं पर लाठीचार्ज बर्दाश्त नहीं, अब हम लोग अपने सभी साथियों के साथ इसी स्टेशन परिसर में तब तक यहां शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर उपस्थित रहेंगे जब तक बीपीएससी 70वी की परीक्षा में अनियमितता के कारण एक परीक्षा केन्द्र पर पुनः परीक्षा हो रही है जबकि वही अनियमितता अन्य सेंटर पर भी हुआ है उनका पुनः परीक्षा नहीं कराया जाता है। नेतृत्वकर्ताओं एनडीए सरकार को छात्र विरोधी बताते हुए मांग किया कि पुनः परीक्षा के साथ साथ मृतक बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू के परिवार को दस लाख की मुआवजा मिले, छात्र युवाओं पर बर्बरतापूर्ण लाठी चलानेवाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए, अनियमितता की उच्च स्तरीय जाँच कर आयोग के साठ गांठ में चल रहे पदाधिकारी कोचिंग माफिया पर भी करवाई हो। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा खाली पड़े पदों पर भी बहाली निकला जाए। युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नया जी ने बताया कि यह धरना वनिश्चितकालीन है तब तक खत्म नहीं होगा जब तक अभ्यर्थियों की सभी मांग को पूरा नहीं कर दिया जाता वहीं इस धरने में बहुत जल्द स्वयं पप्पू यादव जी मौजूद होंगे और इस धरणा को एक नई दिशा दी जाएगी वंही नियाज़ी ने जिला भर के अपने कार्यकर्ताओं समेत सभी समाजसेवी एवं छात्रों से अनुरोध किया है कि कल यानी 4 जनवरी कोई 11:00 बजे पहुंच कर इस धारणा को कामयाब बनाएं वही पूरी रात धरना चलता रहेगा अगर शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं साथियों के साथ की तरह की कोई अनहोनी होती है तो इसका सीधा जिम्मेदार जिला प्रशासन होगी, इस अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम में पूर्व प्रधान महासचिव विनोद सिंह यादव, रोहित आनंद,धनजी यादव,राहुल कुमार,सागर यादव,महमूद अलम,सुकेश गुप्ता,समीर कुमार,सुनील पासवान,सागर यादव, राजेश कुशवाहा,सरफुद्दीन अंसारी,राजेंद्र सिंह आदि शामिल हुए।


रिपोर्टर