अंचलाधिकारी और पुलिस के मौजूदगी में पोखर व रस्ता को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 17, 2025
- 164 views
रामगढ़ ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनार गांव में पोखर और रास्ता अतिक्रमण को लेकर विभागीय नोटिस जारी किया गया था लेकिन अतिक्रमण को मुक्त नहीं होने पर शुक्रवार की दोपहर अंचलाधिकारी सुश्री रश्मि व रामगढ़ थाना पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण 25/22- 23 में खाता -287 खेसरा -1432,1436,1217 में 24 लोगों का घर हटाया गया कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह मामला वर्ष 2022 से लंबित था जिसे वर्तमान अंचलधिकारी के द्वारा मुक्त कराया गया है.
शेष अतिक्रमणकारीयों को अंतिम चेतावनी दी गयी है की स्वम् से अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बल पूर्वक प्रशाशन के द्वारा अतिक्रमण हटा दिया जायेगा।
रिपोर्टर