
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला अधिवक्ताओं को वेरीफिकेशन फॉर्म भरने का दिया आदेश
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 23, 2025
- 54 views
कैमूर- 23 जनवरी 2025 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के महासचिव मंटू पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली के आदेश पर बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के आदेश के आलोक में पत्रांक संख्या 79/2025, 18 जनवरी 2025 पत्र के आलोक में जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के सभी अधिवक्तागण को वेरीफिकेशन फॉर्म भरने हेतु आवेदन के साथ मैट्रिक इंटर बीए विधि स्नातक पास की मार्कशीट एवं मूल प्रमाण पत्र डिग्री की छाया प्रति के बिहार स्टेट बर काउंसिल पटना के द्वारा मिला रजिस्ट्रेशन का छाया प्रति एवं नवीनतम पांच वकालतनामा एवं पांच कार्य लिस्ट का स्टेटमेंट का छाया प्रति की कॉपी तथा पासपोर्ट साइज का एक फोटो आवेदन के साथ संलग्न कर 28 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक फॉर्म भरकर जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के पुस्तकालय भवन में जमा करें फार्म 28 जनवरी 2025 से पुस्तकालय भवन में निशुल्क मिलेगा। इसकी जानकारी जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के महासचिव मंटू पाण्डेय ने दिया।
रिपोर्टर