स्वास्थ्य बिगड़ने से महिला की मौत मृतका के ननिहाल पक्ष का आरोप किया गया है हत्या, प्रशासन द्वारा शव का कराया गया पोस्टमार्टम

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा(कैमूर)-- थाना क्षेत्र के नसेज ग्राम वासी निधु देवी पति पवन सिंह के स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत वहीं मृतका के ननिहाल पक्ष का आरोप किया गया है हत्या प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर कराया गया पोस्टमार्टम। मिली जानकारी के अनुसार मृतका निधु देवी का विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व नसेज ग्राम वासी पवन कुमार सिंह के साथ हुआ था जिन दोनों के एक संतान भी है। मृतका डेढ़-दो वर्ष पूर्व से अस्वस्थ चल रही थी जिसका इलाज परिजनों द्वारा कराया जा रहा था। गुरुवार की रात्रि दो-तीन बजे के लगभग अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जिस क्रम में अस्वस्थ निधु कुमारी की मौत हो गया। जिससे कि परिजनों के साथ ही पूरे गांव में मातम छा गया। वही मृतका के ननिहाल पक्ष भभुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत दुम दुम ग्राम वासी मृतका के नाना सुदामा सिंह एवं मामा चितरंजन सिंह के द्वारा थाना प्रशासन के समक्ष अंदेशा जताया गया कि मृतका का हत्या किया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद थाना अध्यक्ष के निर्देश में थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर कब्जे में लेते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत मृतका के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। संदर्भ में थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट