सांसद पक्ष व ग्रामीणों के बीच मारपीट मामले में दोनों पक्षों से कुल सात गिरफ्तार

विगत दिन दोनों ओर से चले लाठी डंडे वह ईंट पत्थर के बीच 3 ग्रामीण व दूसरे पक्ष से स्थानीय सांसद सहित उनके पक्ष के तीन अन्य हुए थे घायल

कैमूर--  विगत  गुरुवार के दिन जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 भरिगांवा, नाथुपुर मार्ग संत जॉन इंटरनेशनल स्कूल गेट के पास स्थानीय सांसद मनोज कुमार राम के पक्ष व ग्रामीणों के बीच मारपीट के मामले में प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में कैमूर पुलिस के द्वारा आरक्षी अधीक्षक हरिमोहन शुक्ल के निर्देशानुसार जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दिया गया, की दिनांक 30-01- 2025 दिन 1:00 बजे कुदरा थाना प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया गया की संत जॉन इंटरनेशनल स्कूल के गेट के पास 40 _50 की संख्या में ग्रामीण स्कूल बस के ड्राइवर एवं अन्य स्टाफ के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना अध्यक्ष कुदरा द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया, कि ग्रामीणों की व दूसरे पक्ष स्थानीय सांसद मनोज कुमार राम उनके भाई सह स्कूल के संचालक मृत्युंजय कुमार भारती, स्कूल कर्मी एवं समर्थक के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा है। दोनों पक्षों में शामिल व्यक्ति अपने-अपने हाथ में लाठी डंडा लिए हुए थे तथा आपस में एक दूसरे पक्ष को मारपीट कर रहे थे। जिस मारपीट कि घटना में ग्रामीण पक्ष से तीन व स्थानीय सांसद सहित उनके पक्ष के चार व्यक्ति  घायल हुए, जिन्हें पुलिस के द्वारा इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। संदर्भ में प्रथम पक्ष से कुदरा थाना कांड संख्या- 44\\25 दिनांक-  30-01-2025 धारा- 126(2)/115(2)/117(2)(3)/109(1)/303(2)/352/351/(2)/3(5) बी.एन.एस एवं द्वितीय पक्ष से कुदरा थाना कांड संख्या- 46/25 दिनांक- 30-01-2025 धारा- 191(2)(3)/190/115(2)/117(2)/118(1)\\109(1)/352/351(2) बी.एन.एस एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3(1)(आर)/2(2) अनुसूचित जाति जनजाति के तहत मामला अंकित कराया गया है। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर सत्यापन कर पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाई करते हुए ग्रामीण पक्ष से राहुल कुमार पिता कमलेश कुमार, आलोक कुमार पिता गुप्तेश्वर नाथ चौबे,अभय कुमार श्रीवास्तव पिता रमेश लाल श्रीवास्तव, सिकंदर राम पिता स्वर्गीय कमता राम, जयप्रकाश लाल पिता रामनाथ लाल सभी ग्राम नाथूपुर थाना कुदरा जिला कैमूर को गिरफ्तार किया गया वहीं सांसद पक्ष से अजय राम पिता गिरिजा राम ग्राम- बहुवन, थाना- सोनहन, जिला- कैमूर एवं पंकज कुमार राम पिता तेजू राम ग्राम- देवराढ़, थाना- चेनारी, जिला- रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घटना में शामिल दोनों पक्षों के लोगों को सत्यापित करते हुए गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है वर्तमान में विधि व्यवस्था सामान्य है तथा इस मामले में थाना स्तर से सतत निगरानी रखी जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट