
दो वर्षीय बच्चे की अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो महिला समेत पांच गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 07, 2025
- 74 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के लालपुर से 2 वर्षीय बच्चे की अपहरण कर हत्या करने के मामले में, दो महिला समेत पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार। थाना अध्यक्ष विकास कुमार से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.01. 2025 को लालपुर वार्ड नंबर 2 से 2 वर्षीय बच्चा श्रेयांश पाल के गुमशुदगी के संबंध में बच्चा के मामा अजय कुमार पाल पिता रामेश्वर पाल ग्राम लालपुर वार्ड नंबर 2 थाना कुदरा जिला कैमूर के द्वारा आवेदन दिया गया था। जिस मामले में कुदरा थाना कांड संख्या 35/25 दिनांक- 22.01. 2025 धारा 137 (2) बी.एन.एस. दर्ज किया गया था। कांड को गंभीरता से देखते हुए बच्चा की बरामदगी हेतु पुलिस निरीक्षक मोहनियां के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, बच्चे के बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था। अनुसंधान के क्रम में श्वान दस्ता को घटनास्थल पर बुलाकर खोजबीन करने का प्रयास किया गया। दिनांक 29 01. 2025 को उक्त बच्चा का शव लालपुर रेलवे लाइन के उत्तर अखाड़ा के पास पानी भरे स्थल से प्राप्त हुआ, इसके बाद एफ.एस.एल टीम को घटनास्थल पर बुलाकर मुवायना कराया गया। इस कांड की अनुसंधान के क्रम में संदेह के आधार पर तीन पुरुष एवं दो महिला को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। पूछ ताछ के दौरान उपरोक्त पांचों के द्वारा बच्चा को अपहरण कर हत्या कर रेलवे लाइन के उत्तर अखाड़ा के पास फेंक देने की बात को स्वीकार किया गया। इस घटना में कुल 6 लोगों के संलिप्तता पाई गई है, जिसमें कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है, फरार एक व्यक्ति के गिरफ्तार हेतु छापेमारी की जा रही है। घटना में प्रयुक्त ग्रेंडर मशीन को उपरोक्त चारों के बताएं अनुसार घटना स्थल से बरामद किया गया है। गिरफ्तार अंकित कुमार उम्र 20 वर्ष पिता चंद्र मोहन पाल, पारस पाल उर्फ पालजी उम्र करीब 31 पिता अवधेश पाल, अविनाश कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता स्वर्गीय अयोध्या खरवार। एवं दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार सभी अपराधी लालपुर वार्ड नंबर 2 के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर