पुलिस ने 5 साल पुराने अपहरण मामले का किया खुलासा, अपहृता को सुरक्षित किया दस्तयाब

तलेन, राजगढ़ । जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता एवं अपहृत बालक-बालिकाओं की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में थाना तलेन पुलिस टीम ने 5 साल पुराने सनसनीखेज अपहरण कांड को सुलझाकर पीड़िता को सकुशल दस्तयाब किया  ।

पुलिस अधीक्षक  आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आलोक शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर  अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में तलेन पुलिस ने इस चुनौतीपूर्ण मामले की गहराई से जांच शुरू की। थाना प्रभारी तलेन निरीक्षक मेहताब सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने हर संभावित सुराग पर काम किया और आखिरकार राजस्थान के ब्यावर बस स्टैंड से अपहृता को गिरफ्तार आरोपी रवि (27 वर्ष) के कब्जे से मुक्त कराया।

यह था मामला

13 दिसंबर 2020 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी अचानक लापता हो गई थी।  शक था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया।   पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी रवि को धर-दबोचा।  

पूछताछ और सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 363, 366, 366-क, 368, 344, 376, 376(2)एन, 376(ए), 376(बी), 376(2-एच) तथा POCSO एक्ट की 5एल/6, 5एम/6, 5क्यू/6 के तहत संगीन धाराएँ इजाफा की गयी । आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस  कार्यवाही में निरीक्षक मेहताब सिंह (थाना प्रभारी,तलेन)उनि जितेंद्र चौहान आर.  राहुल लोधी,  महिला आर.  पूजा सिसोदिया,सै. लालसिंह यादव  सायबर सेल से उनि जितेंद्र अजनारे एवं मआर.  रश्मि शर्मा  की अहम भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट